दिग्गज भारतीय खिलाड़ी ने कहा-अब इस बल्लेबाज के लिए स्टेडियम में उमड़ेगी भीड़
भारतीय महिला टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बड़ी स्टार बनकर उभरी हैं. अपने ताकतवर शॉट्स और निडर बल्लेबाजी से उन्होंने फैंस से लेकर दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है. शेफाली के बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर उनकी तुलना पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से की जाती है. सहवाग खुद कई बार उनकी तारीफ में ट्वीट कर चुके हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 16 साल की शेफाली क्रिकेट फैंस को आकर्षित कर रही हैं और भारत की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को लगता है कि शेफली को देखने फैंस स्टेडियम का रुख करेंगे. एडुल्जी ने कहा कि वह जहां भी जाती है लोग उनसे शेफाली के बारे में पूछते हैं. एडुल्जी ने कहा, 'मैं जहां जाती हूं लोग मुझसे शेफाली को लेकर सवाल करते हैं. वह उसकी बल्लेबाजी से प्रभावित हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि शेफाली के कारण इस टी20 वर्ल्ड कप को देखने वालों की संख्या बढ़ी है.'
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक 16 साल की शेफाली क्रिकेट फैंस को आकर्षित कर रही हैं और भारत की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी को लगता है कि शेफली को देखने फैंस स्टेडियम का रुख करेंगे. एडुल्जी ने कहा कि वह जहां भी जाती है लोग उनसे शेफाली के बारे में पूछते हैं. एडुल्जी ने कहा, 'मैं जहां जाती हूं लोग मुझसे शेफाली को लेकर सवाल करते हैं. वह उसकी बल्लेबाजी से प्रभावित हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि शेफाली के कारण इस टी20 वर्ल्ड कप को देखने वालों की संख्या बढ़ी है.'
No comments